टायलेट करने पर रोका तो मौत के घाट उतार दिया
Jul 10, 2022, 18:27 PM IST
कोटा (Kota) शहर के छावनी रामचंद्रपुरा में अधेड़ की निर्मम हत्या के ब्लाइंड मर्डर को पुलिस ने एक हफ्ते के भीतर ही सुलझाते हुए, आज इस मामले में 3 गिरफ्तारियां हैं. एसपी सिटी केसरसिंह शेखावत ने इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया हैं कि 4 जुलाई की रात को इन 3 हत्यारे युवकों ने रात में दुकान के पास सो रहे सुरेश को केवल इस वजह से मौत के घाट उतार दिया कि तीनों युवक दुकान के पास टायलेट करने जा रहे थे और इस पर सुरेश ने उन्हे ना सिर्फ टोका बल्कि जमकर भला बुरा भी कहा था.