Astrology Tips: जानिए कौन सा रत्न है आपके लिए फलदायी, नव रत्नों के बारे में डिटेल से समझिए
Jul 29, 2023, 19:05 PM IST
Gemstone Jyotish, Astrology Tips by Acharya Pramod Mishra: नवग्रहों की शांति के लिए अलग अलग नौ रत्न है. पर ज्योतिष शास्त्र में रत्न पहनने के पूर्व कई निर्देश दिए गए हैं. रत्नों में मुख्यतः नौ ही रत्न ज्यादा पहने जाते हैं. सूर्य के लिए माणिक, चन्द्र के लिए मोती, मंगल के लिए मूंगा, बुध के लिए पन्ना, गुरु के लिए पुखराज, शुक्र के लिए हीरा, शनि के लिए नीलम, राहु के लिए गोमेद, केतु के लिए लहसुनियां. Acharya Parmod MIshra से जानिए कौन सा रत्न किसके लिए फायदेमंद है. देखिए वीडियो-