Whistling Village : ऐसा गांव जहां,लोग सीटी बजाकर एक-दूसरे को बुलाते हैं
Feb 24, 2023, 18:24 PM IST
Meghalaya Whistling Village: मेघालय की राजधानी शिलांग से लगभग 60 किमी दूरी पर स्थित है 'व्हिसलिंग विलेज'. नाम से ही जान सकत हैं कि इस गांव में लोग एक -दूसरे को उनके नामों से नहीं, बल्कि विशेष धुन से पुकारते हैं. जिस कारण इस इलाके को 'व्हिसलिंग विलेज' के नाम से जाना जाता है. देखिए और क्या खास है इस गांव में-