King Cobra : पहली बार दिखाई दिया सफेद किंग कोबरा, फुर्ती देख लोग रह गए हैरान
May 04, 2023, 16:35 PM IST
White King Cobra : सोशल मीडिया पर आपने किंग कोबरा की कई वीडियोज देखी होगी. काले रंग के कोबरे के हमले से लेकर उसके रेसक्यू तक की खबरें देखी होगी. पर इस बार एक दुर्लभ कोबरा नजर आया. कोयम्बटुर के कुरिची इलाके में लोगों ने सफेद कोबरा को देखा. जब लोगों ने कोबरा को देखा तो Wildlife and Nature Conservation Trust के वालंटियर्स की मदद से जंगल में छोड़ा. बता दें कि जेनेटिक म्यूटेशन (Albino) के कारण कोबरा का रंग बदल जाता है. पर ये उतना ही विषैला होता है. देखिए वीडियो-