Satish Poonia: राजस्थान की सियासत में कैसे हुई डॉ. सतीश पूनियां की एंट्री
Dec 03, 2023, 15:41 PM IST
Who is Satish Poonia? know Net Worth: आमेर से विधायक सतीश पूनिया राजस्थान में जाटों के बीच काफी लोकप्रिय है. सतीश पूनिया ने बीएससी, एमएससी और लॉ ग्रेजुएट राजस्थान विश्वविद्यालय से की. इसके साथ ही पीएचडी की उपाधी भी प्राप्त की है. डॉ सतीश पूनिया छात्र जीवन से ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े. देखिए उनका सियासी सफर