Shanti Dhariwal: गजब संयोग! जब जब शांति धारीवाल जीते, कांग्रेस की सरकार बनी! देखिए उनका सियासी सफर
Nov 24, 2023, 10:56 AM IST
Rajsthan Election, Shanti Dhariwal: राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार में शांति धारीवाल ( Shanti Kumar Dhariwal) 3 बार मंत्री रह चुके है. शांति धारीवाल सीएम गहलोत के काफी करीब माने जाते हैं. एक संयोग ये भी है कि जब जब शांति धारीवाल जीते हैं. कांग्रेस की सरकार बनी है. बता दें की शांति धारीवाल की कोटा संभाग में अच्छी पकड़ है. आइए जानते हैं शांति धारीवाल का राजनीतिक सफर. देखिए वीडियो-