Rajasthan Poitics : राजस्थान में क्यों अहम है गुर्जर सीट, गुर्जर समाज के पास जा रही बीजेपी
Jan 14, 2023, 18:40 PM IST
Rajasthan Poitics : राजस्थान की राजनीति (Rajasthan Election 2023) में गुर्जर समाज का बड़ा असर है. सीधे तौर पर प्रदेश की 200 सीटों में से 50 से ज्यादा ऐसे सीटें हैं, जहां गुर्जर समाज का प्रभाव है. फिर चाहे कांग्रेस हो या बीजेपी इन सीटों पर दोनों की नजरें रहती है. यदि जिलों की बात की जाए तो अजमेर, भीलवाड़ा, कोटा, बूंदी, दौसा, सवाई माधोपुर, करौली, अलवर जिले सहित जयपुर ग्रामीण सीट पर भी गुर्जर बाहुल्य क्षेत्र हैं. इसलिए भाजपा इस वोटबैंक को साधने में जुटी है. बता दें कि 2018 के विधानसभा चुनाव में भाजपा से एक भी गुर्जर विधायक नहीं बन पाया था.