अग्निपथ योजना से क्यों चिंतित है पूरा देश सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हुई तीसरी याचिका
Jun 21, 2022, 16:35 PM IST
अग्निपथ योजना से पूरे देश में बवाल मचा हुआ है , देश के युवा सड़को पर उतर योजना का विरोध कर रहे हैं , देश में हो रहे दंगे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं , तो वही प्रदर्शनकारियों ने देश में उर्ग प्रदर्शन कर जगह-जगह आगजनी कर दी , योजना के विरुद्ध आमजन का गुस्सा उबाल मार रहा है ..वहीं दूसरी तरफ अग्निपथ योजना से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है ... अग्निपथ को लेकर सुप्रीम कोर्ट में तीसरी याचिका दाखिल हुई है.. वकील हर्ष अजय सिंह की ओर से दायर याचिका में केंद्र सरकार को स्कीम पर पुर्नविचार करने की मांग की गई है. उन्होंने कहा *चार साल की कम अवधि और अग्निवीरों की भविष्य की अनिश्चितताओं के चलते देश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहे है..*सरकारी खजाने पर बोझ कम करने की कवायद में राष्ट्रीय सुरक्षा के मसले पर कोई समझौता नहीं होना चाहिए