जीत के इतने करीब फिर क्यों मिली राजस्थान रॉयल्स को हार
May 30, 2022, 14:00 PM IST
फाइनल में राजस्थान रॉयल्स को मिली हार. फाइनल में दिखा गुजरात टाइटंस का जलवा. GT के कप्तान ने बटलर-सैमसन को चटाई धूल. हार्दिक पांड्या बने कल के मैच के हीरो. हार्दिक के अगुवाई में टीम ने किया बेहतरीन प्रदर्शन. क्या RR ने टॉस जीतकर कर लिया गलत फैसला. गुजरात के गेंदबाजों ने बनाया दबाव. राजस्थान रॉयल्स सिमटी 130 रन पर. गुजरात टाइटंस ने दी RR को करारी शिकस्त.