Dance Video : पति को मनाने के लिए रोमांटिक हो रही थी पत्नी, पीछे से आया `शैतान बच्चा` और फिर...
May 25, 2023, 00:18 AM IST
Dance Video : सोशल मीडिया पर एक फनी वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद आपके चेहरे पर भी हंसी आ जाएगी. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि घर के सोफे पर एक शख्स बैठ कर आराम से फोन चला रहा होता है. तभी उसकी पत्नी आती है और रोमांटिक डांस करने लगती है. कि अचानक पीछे से बच्चा आ जाता है. फिर पति का जो हाल होता है देख लिजिए. वीडियो को gutoribeirooficial नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. देखिए वीडियो