Jaislmer News : ऊंटों के संरक्षण की हकीकत देख रोना आ जाएगा
Dec 11, 2022, 20:48 PM IST
Jaislmer News : रेगिस्तान के जहाज ऊंट को राज्य पशु घोषित करने की मांग बहुत पुरानी है... ऊंटों के संरक्षण को लेकर प्रयास करने के लंबे चौड़े दांवे भी किए जाते हैं... लेकिन हकीकत की पूरी कहानी देखरेख के अभाव में सडक़ों पर आए दिन दम तोड़ रहे ऊंटों से बयां हो रही है...