Desi Jugaad: इस देसी जुगाड़ से पतीले से नहीं गिरेगा खौलता हुआ दूध, लड़के की तरकीब देख मम्मी भी हो गई खुश
Jun 02, 2024, 14:46 PM IST
Desi Jugaad Video: अक्सर पतीले में दूध गर्म करते समय सबसे ज्यादा डर दूध के गिरने का होता है. इस समस्या से सब जूझते हैं. ऐसे में इस शख्स ने कमाल का जुगाड़ निकाला. दूध के पतीले में पानी भरने का नोटिफिकेशन देने वाले यंत्र को जोड़ दिया. और आराम से जाकर फोन चलाने लगा. फिर देखिए क्या हुआ. देखिए वीडियो-