भरतपुर में चलती ट्रेन से गिरी महिला, टीटीई ने चलती ट्रेन से लगा दी छलांग, देखें Video
Aug 16, 2022, 13:51 PM IST
भरतपुर (Bharatpur) जंक्शन पर बीते 13 अगस्त की शाम 7 बजे खजुराहो उदयपुर ट्रेन के रेलवे कर्मी ट्रेवल टिकट इंचार्ज गौरव फौजदार की बहादुरी उस समय देखने को मिली जब चलती ट्रेन से नीचे उतर रही बुजुर्ग महिला फिसल गयी और उसकी जान बचाई. वह बुजुर्ग महिला चलती ट्रेन के नीचे फिसलकर आने ही वाली थी. उसी समय जब टीटी ने यह घटना देखी तो वह तुरंत चलती ट्रेन से नीचे उतरा और महिला की जान बचाई.