महिला ने लेपर्ड को बांधी राखी, एक घंटे बाद हुई मौत
Aug 13, 2022, 16:21 PM IST
महिला द्वारा लेपर्ड को राखी बांधने का वीडियो वायरल हो रहा है. पीहर जा रही महिला को रास्ते में फिमेल लेपर्ड दिखी थी. फिमेल लेपर्ड का बैक पोर्सन पूरी तरह से हो खराब चुका था. डॉक्टरों द्वारा उपचार के एक घंटे के बाद लेपर्ड ने दम तोड़ दिया. एसीएफ राजसमंद विनोद कुमार राय ने मामले की पुष्टि की. मामला राजसमंद जिले के आमेट तहसील का बताया जा रहा है.