Desi Jugaad: कपड़े धोते हुए न छूटे Mobile, महिला ने लगाया 200% दिमाग, देखिए क्या जुगाड़ लगाया
May 20, 2024, 19:52 PM IST
Desi Jugaad Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर देसी जुगाड़ का एक से एक वीडियो (Viral Video) आपने देखा होगा.पर ये जुगाड़ तो खतरनाक है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला कपड़े धो रही होती है. लेकिन साथ में फोन भी चलाना चाहती थी इसलिए उसने गजब का जुगाड़ लगाया. वीडियो में देख सकते हैं कि महिला ने अपने सिर पर एक डंडे को बांध लिया. और उसी पर फोन को बांध दिया. और अब महिला कपड़े धोने के साथ साथ मोबाइल भी चला रही होती है. देखिए वीडियो-