महिला ने हवा में लहराए कढ़ाई, और डांस करते हुए बना दिए नुडल्स
Aug 17, 2022, 15:19 PM IST
नुडल्स तो आपने कई बार खाए होंगे, वेज नुडल्स, नॉन वेज नुडल्स, अंडे वाले नुडल्स. स्ट्रीट फूड में नुडल्स काफी फेमस भी रहे. पर सोशल मीडिया पर एक ऐसी वीडियो वायरल हो रही है. जो अलग स्टाइल में नुडल्स बना रही है. महिला सड़क पर नुडल्स बनाते हुए कढ़ाई को घुमा देती है. और डांस करते हुए नुडल्स बनाती है.