बूंदी के कापरेन में बढ़ते आपराधिक मामलों को विधायक चन्द्रकान्ता मेघवाल समेत महिला-पुरुष पानी की टंकी पर चढ़े
Nov 06, 2022, 13:43 PM IST
बूंदी के कापरेन में बढ़ते आपराधिक मामलों को लेकर धरना दिया गया. वही क्षेत्रीय विधायक चन्द्रकान्ता मेघवाल समेत महिला-पुरुष इस दौरान पानी की टंकी पर चढ़ गए. पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली आक्रोश पर जता रहे हैं. कापरेन पुलिस थाने के पास स्थित पानी की टंकी पर प्रदर्शनकारी चढ़ गए. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)