Rajasthan crime : अजमेर में महिला चोर गैंग सक्रिय , गायब किया पैसों से भरे बैग पर किया हाथ साफ
Sep 14, 2022, 15:56 PM IST
Rajasthan crime : अजमेर में महिला चोर गैंग सक्रिय नजर आ रही है. मौका पाकर महिलाओं द्वारा एक बैग को चुरा लिया गया जिसमें 50000 की नकदी और अन्य सामान रखा था यह वारदात दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके आधार पर गंज थाना पुलिस तफ्तीश में जुटी है वारदात गंज थाना क्षेत्र के दिल्ली गेट शनि मंदिर के पास स्थित जगन्नाथ जनरल स्टोर की है.