Women health महिलाएं हो जाए सावधान एक गलती से उग सकती हैं आपकी मूंछे
Aug 06, 2022, 09:30 AM IST
Women's health tips - Women should be careful that one mistake can grow your mustache Women health महिलाओं और पुरुषों के शरीर काफी अंतर होते हैं , शरीर की बनावट से लेकर उनके काम करने का ढंग तक , आपकों बता दें केरल के कन्नूर की रहने वाली 35 साल की शायजा मर्दों की तरह मूंछें रखती हैं लेकिन ऐसी बहुत सी लड़कियां है जो मूंछों के उगने से परेशान हो जाती हैं , ये वीडियो आपके लिए है , आपने ऐसी लापरवाही की, तो आपकी भी उग सकती हैं मूंछें ,हार्मोनल इम्बैलेंस की वजह से महिलाओं की उग सकती हैं मूंछें (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)