World Heaviest Mango दुनिया का सबसे भारी आम
Jul 29, 2022, 15:30 PM IST
गर्मी में आम खाने का मजा ही कुछ और है. लंगड़ा, मालदा, अल्फांसो आम का तो मजा ही कुछ और है. लेकिन आपसे ये कहें कि सबसे भारी आम कौन सा है. तो शायद आपको मालुम न हो. बता दें कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness Book) में कोलंबिया (Colombia) के दो किसानों ने अपने खेत में दुनिया का सबसे भारी आम उगाया. जर्मन ऑरलैंडो नोवोआ और उनकी पत्नी रीना मारिया मारोक्विन के आम तकरीबन 4.25 किलोग्राम के हैं. Guinness Book Of World Record के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज ने रिकॉर्ड तोड़ने वाले इस फल के बारे में पोस्ट किया है.