शांत इंसान का BP भी हो सकता है High? world Hypertension Day पर जानिए Bood Pressure से जुड़े Myth और उपाय
May 17, 2024, 15:58 PM IST
World Hypertension Day: क्या शांत इंसान का BP भी हो सकता है High? हाई ब्लड प्रेशर (High Blood Pressure) को कैसे कंट्रोल में रखना चाहिए. उच्च रक्तचाप कितना खतरनाक हो सकता है. आज विश्व उच्च रक्तचाप दिवस (World Hypertension Day) पर इस संबंध में जानते हैं डायबिटीज विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. राजेश केसरी से. बता दें कि हर साल 17 मई को विश्व रक्तचाप दिवस मनाया जाता है. देखिए वीडियो-