Shiva Statue: विश्व की सबसे ऊंची शिव `विश्वास स्वरुपम` प्रतिमा का होगा लोकार्पण
Oct 29, 2022, 13:46 PM IST
Ad
Shiva Statue:आज विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा का लोकार्पण होगा. 369 फीट की इस विशाल मूर्ति की स्थापना राजस्थान के नाथद्वारा में की गई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रतिमा के लोकार्पण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.