Snake: पीले पेट वाले सांप की भारत में हुई एंट्री, जितना खूबसूरत बदन उतना ही जहरीला
Aug 04, 2023, 11:03 AM IST
Snake Video: भारत में पीले पेट वाले सांप के आने से वैज्ञानिकों की चिंता बढ़ गई है. बता दें कि पश्चिम बंगाल के दीघा के तट पर ये दुर्लभ प्रजाति का सांप दिखाई दिया. इस सांप के आने से दहशत का माहौल है. इसका कारण है कि ये सांप काफी जहरीला होता है. . इस सांप के काटने पर एंटीवेनम (Anti Venom) भी काम नहीं करता है. आमतौर पर ये सांप भारतीय उपमहाद्वीप में अरब सागर में पाया जाता है. सबसे ज्यादा ये सांप ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन के समुद्री तटों पर मिलते हैं. पीले पेट वाले सांप की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वीडियो भारत की नहीं है. देखिए वीडियो-