Rahul gandhi press conference: कल मोदी का संसद में प्रहार, आज राहुल का प्रेस कांफ्रेंस में पलटवार
Fri, 11 Aug 2023-6:51 pm,
Rahul gandhi press conference: आज राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस किया. और इस दौरान राहुल गांधी का मणीपुर घटना पर गुस्सा फूट गया. और उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी का जो भाषण था. वो भाषण हिन्दुस्तान के बारे में नहीं था. वो भाषण नरेंद्र मोदी जी के बारे में था. वो अपनी राय अपनी राजनीति अपने इच्छा आपको दे रहे थे. राहुल गांधी ने ये भी कहा कि सवाल ये नहीं है कि नरेंद्र मोदी जी 2024 में प्रधान मंत्री बनेंगे कि नहीं सवाल ये है कि मणिपुर जल रहा है. महिलाओं का बलात्कार हो रहा है, लोग मारे जा रहे हैं सवाल ये है.