Beauty Tips : काले घुटनों से मिलेगा छुटकारा, बस घर की इस चीज का इस्तेमाल करें
Sat, 01 Apr 2023-9:03 pm,
Beauty Tips : काले घुटने आपकी ब्युटी पर चांद में लगे दाग की तरह हैं. ऐसे में जरुरी है कि इसको क्लीन करें. इसके लिए जरुरत पड़ेगी संतरे के छिलके की. तो चलिए आपको बताते हैं (How To Make Orange Peel Knee Scrub) ऑरेंज पील Knee स्क्रब कैसे बनाएं.. ऑरेंज पील Knee स्क्रब बनाने की आवश्यक सामग्री है. संतरे के छिल्के, आधा चम्मच नारियल का तेल और 1 चम्मच कॉफी. देखिए वीडियो-