Viral video : मेट्रो में टॉवल लपेट घुस आया युवक , लड़कियां हुई शर्म से लाल
Dec 09, 2022, 18:50 PM IST
Viral video :सोशल मीडिया पर ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख लोग हंस - हंस कर लोट-पोट हो रहें हैं , इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे शख्स मेट्रो पर सिर्फ तौलिया लपेट और बनियान पहन चला आता है , जिसे देख लोग हैरान हैं तो लड़कियां शर्म से लाल हो रहीं है , वीडियो को देखकर यूजर्स भी जमकर चटकारे ले रहे हैं