राजसमंद के नाथद्वारा में एलिवेटेड पुलिया से युवक कूदा, कूदने का लाइव वीडियो आया सामने
Jul 20, 2023, 00:20 AM IST
Rajsamand News: राजसमंद के नाथद्वारा एलिवेटेड पुलिया से कूदने का युवक का लाइव वीडियो सामने आया है. नाथद्वारा स्थित बस स्टैंड मामला का है. काफी देर तक युवक पुलिया पर चढ़कर हाथ हिलाता रहा था. वही काफी दूर बैठे राहगीर ने पूरी घटना अपने मोबाइल में कैद कर ली. नीचे गिरने पर लोगों ने तुरंत युवक को नाथद्वारा ट्रोमा सेंटर में पहुंचाया. इस दौरान अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. युवक का नाम श्रवण सिंह पिता हिम्मत सिंह सौलंकी बताया जा रहा है.