Diwali 2022 : अपना घर पहुंचा जी राजस्थान, उन मांओं के पास जिनको अपनों ने ही किया बेघर
Oct 22, 2022, 18:18 PM IST
Diwali 2022 : दिवाली को रोशनी का त्यौहार कहते हैं जिसमें हर तरफ खुशियों की रौनक दिखती है. लेकिन हमारे बीच ही ऐसी कई जिंदगियां हैं जिनके जीवन से खुशियों के रंग उनके अपनो ने ही छीन लिए. लेकिन वो अपना घर में हैं. इस दीपावली जी राजस्थान न्यूज पहुंचा अपना घर आश्रम,इन मांओं की जिंदगी में थोडी सी खुशियां भरने देखिए वीडियो-