Zee राजस्थान न्यूज़ देखिए सुबह की सभी बड़ी खबरें सलमान चिश्ती Sarwar Chishti
Jul 07, 2022, 10:58 AM IST
Zee Rajasthan : देखिए सुबह की सभी बड़ी खबरें। Rajasthan News। Salman Chishti। Sarwar Chishti #ZeeRajasthanLive #SalmanChishti #SarwarChishti नूपुर शर्मा का गला काटने वाले को इनाम देने की घोषणा कर विवादों में आए दरगाह खादिम सलमान चिश्ती मामले में पुलिस की दो दिन की रिमांड पर हैं.. सलमान चिश्ती के बचाने को लेकर जो वीडियो वायरल हो रहा हैं..उससे वर्दी पर सवाल जरूर उठ रहे हैं..। इस मामले में ज़ी राजस्थान पर खबर दिखाए जाए जाने के बाद उस पुलिस अधिकारी पर बड़ी कार्रवाई की गई है,.,.। दरगाह पुलिस उपाधीक्षक संदीप सारस्वत को एपीओ कर दिया गया है..। सलमान चिश्ती ने ना केवल नूपुर शर्मा को लेकर भड़ाकऊ बयान दिया है..। बल्कि सर से तन अलग करने वालों को ईनाम देने की घोषणा की थी..। जिस मोबाइल फोन या कैमरे से उसने विवादित वीडियो शूट किया था