आदित्य-L1 के प्रक्षेपण कृष्ण पक्ष में

आदित्य-L1 के प्रक्षेपण के दिन कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि तथा उत्तरभाद्रपद नक्षत्र रहेगा जो कि मुहूर्त में शुभ माना जाता है.

Anuj Kumar
Sep 01, 2023

आदित्य-L1 का प्रक्षेपण शनिवार को

आदित्य-L1 अपने प्रक्षेपण के 100 दिनों के बाद 15 लाख किलोमीटर की दूरी तय कर लैंगरेंजियन प्वाइंट 1 पर पहुंचेगा.

श्रीहरिकोटा में आदित्य-L1

2 सितंबर के दिन श्रीहरिकोटा में सूर्योदय सुबह 6 बजकर 1 मिनट पर तथा सूर्यास्त सायं 6 बजकर 7 मिनट पर होगा.

आदित्य-L1 मिशन

आदित्य-L1 सौर मिशन का प्रक्षेपण समय 'अभिजीत मुहूर्त' का होगा जिसे ज्योतिषशास्त्र में शुभ माना जाता है.

आदित्य-L1 की टाइमिंग

आदित्य-L1 सौर मिशन का प्रक्षेपण 2 सितंबर को शनिवार के दिन सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर किया जाएगा.

चंद्रयान -3 और आदित्य-L1

चंद्रयान -3 और आदित्य-L1 की मुहूर्त कुंडली में यह समानता है. आदित्य-L1 के प्रक्षेपण के समय वृश्चिक लग्न उदय हो रहा होगा.

आदित्य-L1 प्रक्षेपण शुभ मुहूर्त में

सूर्य अपनी स्वंय की राशि सिंह में गोचर कर रहे हैं और उन पर मेष राशि से उनके मित्र गुरु की पांचवीं दृष्टि पड़ रही है, जो शुभ है.

आदित्य-L1 प्रक्षेपण अभिजीत मुहूर्त में

शुभ कार्य को करने से पहले एक अच्छे मुहूर्त का होना बहुत ही आवश्यक है.

शनि सूर्य देव के पुत्र

शनि सूर्य देव के पुत्र हैं. हालांकि, दोनों के बीच में वैचारिक मतभेद के कारण कुछ लोग इसे शत्रुवत मानते.

आदित्य-L1 प्रक्षेपण

आदित्य-L1 के प्रक्षेपण के समय वृश्चिक लग्न उदय हो रहा होगा.

आदित्य-L1 मिशन के लिए पूजा

इसरो प्रमुख एस. सोमनाथ ने आदित्य-L1 मिशन के लॉन्च से पहले, तिरूपति जिले के चेंगलम्मा परमेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की.

VIEW ALL

Read Next Story