बदबू

पूरे घर में आ रही बदबू के बाद सफाई का काम भी हुआ. एक-एक कोना साफ किया गया. लेकिन बदबू जा हीं नहीं रही थी.

Pragati Awasthi
Sep 02, 2023

CCTV लगाये गये

घर में रहने वाले लोगों ने फिर थक हार कर घर के चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगा दिए..

ये क्या देख लिया ?

लेकिन किसी को भी इस बात का अंदाजा नहीं था की सीसीटीवी में कुछ ऐसा कैद होगा.

फिर सबने मिलकर सीसीटीवी के उस फुटेज को देखा तो सबकी आंखे फटी रह गयी.

मरा चूहा नहीं था वजह

घर में बदबू की वजह सफाई या किसी मरे जानवर की गंध नहीं थी.

पड़ोसी था शैतान

दरअसल घर के पास में रहने वाला शख्स ही कुछ ऐसी गंदी हरकत कर रहा था. जो इस बदबू की वजह थी.

दीवारों को इंजेक्शन लगाता था

सीसीटीवी फुटेज जो घर के बाहर लगे थे से पता चला कि पड़ोसी एक लिक्विड को घर की दीवारों में डाल रहा था.

पकड़ा गया पड़ोसी

जब उस पड़ोसी को पकड़ा गया तो उसने बताया कि वो थाडोन और हाइड्रोकोडोन को मिलाकर इंजेक्शन से इस घर की दीवारों में डाल रहा था.

पढ़ाई का गलत इस्तेमाल

ये मामला फ्लोरिडा का है. आरोपी पड़ोसी दक्षिण फ्लोरिडा विश्वविद्यालय से कैमिस्ट्री में पीएचईडी किया हुआ था.

पूछने पर उसके पास कोई जवाब नहीं था कि आखिर वो ऐसा क्यों करता था. अब वो दूसरे घरों में भी ऐसे ही इंजेक्शन डाल रहा था.

हांलाकि लोगों का मानना है कि आरोपी इस परिवार को पसंद नहीं करता होगा या फिर वो नहीं चाहता था होगा कि उसके आसपास कोई रहें.

VIEW ALL

Read Next Story