तिजोरी भर देते हैं घर में दिखने वाले ये 2 संकेत, बरसती है लक्ष्मी
Sandhya Yadav
Oct 21, 2023
खास संकेत
हर इंसान चाहता है कि उसकी जिंदगी में कभी लक्ष्मी की कमी ना हो, ऐसे में आज हम आपको वास्तु शास्त्र के मुताबिक, कुछ ऐसे संकेत बताने जा रहे हैं जो अगर आपको दिख जाते हैं तो इसका मतलब है कि आपकी किस्मत पलटने वाली है.
पैसों की तंगी से छुटकारा
अगर किसी इंसान को यह संकेत नजर आते हैं तो इसका मतलब होता है कि वह जल्दी अपने पैसों की तंगी से छुटकारा पाने वाला है.
माता लक्ष्मी के आगमन के सूचक
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, यह खास संकेत घर में माता लक्ष्मी के आगमन के सूचक माने जाते हैं.
काली चीटियां
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, अगर घर में काली चीटियां दिखती हैं तो यह बेहद शुभ होता है. घर में काली चीटियों का झुंड नजर आया है तो उन्हें नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए.
बेहद शुभ
वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि काली चीटियों का घर में आगमन माता लक्ष्मी के आगमन का संकेत होता है.
खास सपना
कहते हैं कि सोते समय इंसान जो सपना देखते हैं, उसमें कुछ चीजों का नजर आना भी बेहद शुभ होता है.
शंख
अगर सपने में किसी को छिपकली, झाड़ू, नेवला, गुलाब का फूल या शंख नजर आता है तो यह काफी शुभ होता है.
तीन छिपकली
अगर घर में कभी एक जगह पर तीन छिपकली नजर आ रही हों तो इसे भी माता लक्ष्मी के आगमन कर सकते हैं.