दूल्हा-दुल्हन के 36 में 36 गुण मिलने पर क्या होता है?

Sandhya Yadav
May 20, 2024

कुंडली मिलान

हिंदू धर्म में जब भी किसी लड़का लड़की की शादी होती है तो उनकी कुंडली आपस में जरूर मिलवाई जाती है.

पुरानी परंपरा

हिंदू धर्म में कुंडली मिलवाने की परंपरा सदियों पुरानी है.

19 का आपस में मिलना शुभ

हिंदू मान्यताओं के मुताबिक, कुंडली में 36 गुण होते हैं. इनमें से करीब 19 का आपस में मिलना शुभ होता है. तभी शादी की बात आगे बढ़ती है.

जल्दी हामी

अक्सर आपने देखा होगा कि जिन लड़का-लड़की के आपस में 36 गुण मिलते हैं, उनकी शादी के लिए लोग जल्दी हामी भर देते हैं.

असर

आज आपको बताते हैं कि 36 में 36 गुण मिलने से लड़का - लड़की पर क्या असर पड़ता है.

प्यार और सौहार्द

हिंदू धर्म शास्त्रों के मुताबिक, जिन लड़का-लड़की के आपस में 36 गुण मिलते हैं, उनकी जिंदगी प्यार और सौहार्द भरी गुजरती है.

जमकर तरक्की करते

ऐसे कपल की सेहत ठीक रहती है और इन्हें सुयोग्य संतान की प्राप्ति होती है. शादी के बाद दोनों जमकर तरक्की करते हैं.

मुश्किलें कम

36 गुण मिलने का मतलब यह कतई नहीं है कि दोनों की शादीशुदा जिंदगी में मुश्किलें नहीं आएंगी. ये समस्याएं बाहरी होंगी.

मतभेद कम

वैसे तो पति-पति के बीच अधिक मतभेद नहीं होंगे. अगर होंगे तो कारण बाहरी रहेंगे.

आदर्श पति-पत्नी

36 गुण मिलने से लड़का-लड़की के विचारोंं में अच्छा सामंजस्य बैठता है और ये शादी के बाद आदर्श पति-पत्नी साबित होते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story