हिंदू धर्म में दैनिक जीवन के लिए कई नियम हैं, जिसका पालन बहुत से लोग करते हैं.
पहली रोटी गाय की
हिंदू धर्म के अनुसार, रोटी बनाते वक्त पहली रोटी गाय और आखिरी रोटी कुत्ते को खिलाई जाती है.
बड़े बुजुर्ग
कई बार हमने बड़े बुजुर्गों से सुना है कि रोटी गिनकर नहीं बनानी चाहिए. जानें कि रोटी गिनकर क्यों नहीं बनानी चाहिए?
गेंहू
ज्योतिष शास्त्र में गेंहू का संबंध सूर्य से बताया गया है.
सूर्यदेव
मान्यता के अनुसार, रोटी गिनकर बनाने से सूर्यदेव का अपमान होता है. इसकी वजह से कुंडली में सूर्य कमजोर हो जाता है.
नकारात्मक प्रभाव
बासी आटे की रोटियों के लिए कहा जाता है कि बासी आटे की रोटी खाने से राहु का नकारात्मक असर पड़ता है.
बासी आटा
बहुत बार हमारे घरों में रोटी गिनकर बनाते वक्त आटा बच जाता है और हम अगले दिन बासी आटे की रोटी बनाते हैं.
तीन रोटियां
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कभी भी एक थाली में एक बारी में तीन रोटियां नहीं परसोनी चाहिए.
त्रियोदशी संस्कार
इस बारे में कहा जाता है कि किसी इंसान की मृत्यु के बाद त्रियोदशी संस्कार से पहले निकाली जाने वाली थाली में तीन रोटियां रखी जाती हैं. ये थाली मृतक को समर्पित की जाती है.
ये जानकारी केवल धार्मिक मान्यताओं के अनुसार है. Zee Media इसकी पुष्टी नहीं करता है.