भोजन करते समय इन नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है, वरना मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है. जो लोग भोजन करते समय भोजन का अनादर करते हैं. उन लोगों को आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ती है.
Pragati Awasthi
May 02, 2023
थाली में हाथ धोना
थाली में झूठे हाथ धोने से अन्नपूर्णा देवी और मां लक्ष्मी दोनों नाराज होती है. ऐसे लोग जल्द ही गरीब हो जाते है और दाने दाने को मोहताज हो जाते हैं.
गंदे बर्तन
भोजन करने के बाद किचन में गंदे बर्तन ना छोड़े. ना ही गंदा रखें. रात में बर्तनों को साफ कर सोएं.
दान
हमेशा नहाने के बाद ही भोजन को पकाएं और पहली रोटी गाय को खिलाएं और आखिरी रोटी कुत्ते को दें.
दीपक
जहां भी पीने के पानी का बर्तन हो उसके पास एक दीपक शाम को जलाएं. ऐसा करने से मां लक्ष्मी खुश हो जाती है.
भोजन करने की दिशा
भोजन कभी भी दक्षिण दिशा की तरफ मुंह करके नहीं करना चाहिए. हमेशा भोजन करते समय पूर्व या उत्तर दिशा की तरफ मुंह करके भोजन करें.