शनि जयंती पर शनि बना रहे राहु के साथ योग, इन राशियों के लिए अलर्ट

Pragati Awasthi
Jun 01, 2024

शनि जयंती

6 जून 2024 को शनि जयंती है. जो कुछ राशियों के लिए शुभता लेकर आ रही है.

बुरा वक्त

लेकिन कुछ राशियों के लिए 6 जून के बाद से मुश्किल दौर शुरू हो सकता है.

अशुभ योग

शनि जयंती पर शनि और राहु मिलकर द्वादश योग का निर्माण करने वाले हैं.

मंगल की भी दृष्टि

साथ ही मंगल की दृष्टि भी शनि पर रहने से अशुभता की आंशका है.

ये राशियां अलर्ट

ऐसे में इन राशियों को अलर्ट रहने की कोशिश करनी चाहिए.

मेष

धनहानि के योग बन रहे हैं, इसलिए गाड़ी चलाते समय सावधानी बरतें.

सेहत

सेहत को लेकर भी सावधान रहने की जरूरत है.

दिमाग से काम लें

कोई भी फैसला बिना सोचे विचारे ना लें वरना नुकसान हो सकता है.

सिंह

इस समय किसी तरह के निवेश से बचें वरना धनहानि के आसार हैं.

झगड़े नहीं

परिवार में शांति बनी रहे इसके लिए विवादों से दूर रहें.

सेहत सबसे पहले

सेहत को लेकर भी सतर्क रहने में ही भलाई है.

वृश्चिक

सेहत से जुड़ी कोई भी परेशानी हो तो उसे नजरअंदाज ना करें.

टूट सकता है परिवार

बेकार के गुस्से से बात बिगड़ सकती है और परिवार टूट सकता है.

नौकरी ना बदलें

नौकरी बदलने का विचार फिलहाल दिमाग से निकाल दें, वरना नुकसान हो सकता है.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है

VIEW ALL

Read Next Story