मेष

लाभ का समय आ चुका है. सूर्य मंगल का वितरीत राजयोग बनाना आपके लिए वरदान जैसा होगा.

Pragati Awasthi
Sep 23, 2023

पैसा मिलेगा

शत्रु पराजित होंगे और आय में बढ़ोत्तरी आपको आर्थिक मजबूती देगी.

जीत मिलेगी

कोर्ट के मामलों में सफलता लेकिन सेहत को लेकर ध्यान रखने की जरूरत होगी

कर्क

सूर्य मंगल मिलकर आपका साहस और पराक्रम बढ़ा रहे हैं. जो अचानक धनलाभ देने वाले बन जाएंगे.

नौकरी और मुनाफा

नई नौकरी का मौका हाथ लग सकता है तो वहीं बिजनेस में भी मुनाफा हो सकता है.

ध्यान से रहें

इस बात का ध्यान रखें की छोटे भाई को चोट लग सकती है.

वृश्चिक

पुराना कोई किया निवेश अब लाभ देगा और इंपोर्ट एस्पोर्ट का काम करने वालों को मोटा मुनाफा होगा.

खुशखबरी

सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों को गुड न्यूज मिल सकती है.

ऊंचा पद

मान सम्मान धन प्राप्ति सब होगा और करियर भी ग्रोथ करेगा.

सिंह

सिंह राशि में सूर्य के गोचर के चलते गुस्से की अधिकता रहेगी और सेहत थोड़ी खराब हो सकती है, आपको अपने व्यवहार और सेहत दोनों का ध्यान रखना है.

VIEW ALL

Read Next Story