कपूर

पितृपक्ष में हर दिन कपूर जलाना चाहिए और पितरों से गलतियों की माफी मांगनी चाहिए, घर में हर दिन सुबह शान कपूर जरूर जलाएं.

Pragati Awasthi
Sep 26, 2023

गोबर का उपला

पूर्णिमा, अमावस्या, चौदस और तेरस पर गुड़ और घी गाय के गोबर में बने उपले पर रखे और जलाएं.

हनुमान चालीसा

पितृपक्ष में हर दिन हनुमान चालीसा का पाठ करें और पूर्वजन्म के कर्मों की क्षमा मांगे.

तर्पण

ध्यान रहें की पितृपक्ष में दौरान तर्पण सिर्फ पूर्वजों के ही नहीं बल्कि उनके नाम का भी करें जिनका ऋण हो.

ईशान कोण

पितृपक्ष के पहले घर के वास्तु दोष को विशेषज्ञ की सलाह के बाद ठीक करा लें. खास तौर पर ईशान कोण को ज्यादा मजबूत करें.

सिक्के मंदिर में अर्पित

पितृपक्ष में परिवार के सभी सदस्यों से बराबर मात्रा में सिक्के लें और उसे मंदिर में अर्पित कर दें.

रोटी का दान

पितृपक्ष में कौआ, चिढ़िया, कुत्ता और गाय को रोटी खिलाना ना भूले. हर दिन नियम से इन्हे रोटी दें.

जल अर्पित करें

पितृपक्ष में पीपल या बरगद के पेड़ पर हर दिन जल अर्पित करें.

गीता पाठ

पितृपक्ष में श्रीमदभागवत गीता का पाठ प्रतिदिन करें तो हर ऋण से मुक्ति मिलती है.

दक्षिण मुखी घर

पितृपक्ष में दक्षिण मुखी घर में ना रहें बल्कि स्थान बदल लें.

एकादशी व्रत

पितृपक्ष में एकादशी होने पर व्रत जरूर करें, ये पूर्वजन्म के बुरे कर्मों से मुक्ति दिलाता है.

VIEW ALL

Read Next Story