बांसवाड़ा जिले में दो दिन से लगातार बरसात का दौर जारी है.
उफान पर बांध, तालाब
लगातार हो रही बरसात से जिले के बांध, तालाब, नदी नाले उफान पर आ गए हैं.
पुल पर पानी की चादर
जिले के अधिकतर ग्रामीण क्षेत्र के पुल पर पानी की चादर चल रही है, जिससे कई गांव का संपर्क कट चुका है.
माही बजाज सागर बांध
वहीं, जिले के सबसे बड़े माही बजाज सागर बांध में भी पानी की आवक लगातार जारी है.
बांध की कुल भराव क्षमता
बांध का जलस्तर 276.60 मीटर तक पहुंच गया है. बांध की कुल भराव क्षमता 281.50 मीटर है.
सुरवानिया बांध
जिले का दूसरा सबसे बड़ा सुरवानिया बांध में पानी की आवक को देखते हुए 10 गेट खोले गए. बांध के 10 गेट 1.50 मीटर तक खोले गए.
कागदी पिक अप वियर
शहर के नजदीक कागदी पिक अप वियर में भी पानी की आवक जारी है और बांध के पांच गेट आधा आधा मीटर तक खुले हुए हैं.
जिला प्रशासन अलर्ट मोड
लगातार बरसात होने से जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. जिला कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार और विकास अधिकारियों से बरसात की अपडेट ले रहे हैं.
जनता से अपील
डीएम ने जनता से अपील की है कि बहते पानी में किसी को भी नहीं जाने की अपील की है.