राजस्थान से गाय चराने आते थे भगवान श्रीकृष्ण! खुदाई में मिली कई चीजें

Sneha Aggarwal
Aug 26, 2024

वहज गांव

राजस्थान के डीग के वहज गांव में जमीन के नीचे से सालों पुराने हड्डियों के अवशेष, बर्तन, मूर्तियां मिली थी.

ब्रज

जिस गांव में ये सब चीजें मिली था, वो इलाका ब्रज भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली से जुड़ा है.

दूर

यह जगह गोवर्धन से महज 11 किलोमीटर दूर स्थित है.

श्रीकृष्ण

मान्यता के अनुसार, खुदाई में मिली चीजों का संबंध भगवान श्रीकृष्ण से बताया जा रहा है.

गाय चराने

कहा जा रहा है कि भगवान कृष्ण यहां पर गाय चराने आते थे.

टीला

वहज गांव में स्थित टीला 5500 साल पुराना बताया जा रहा है. इसके साथ ही वहज गांव 84 कोस परिक्रमा में आता है.

मान्यता

इस गांव को लेकर मान्यता है कि जब श्री कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत उठाया था. इस दौरान ग्वालों के साथ वहज गांव के लोग भी शामिल थे.

ये लोग बारिश से बचने के लिए गोवर्धन पर्वत के नीचे छिपे हुए थे. (डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी और लोगों द्वारा बताई गई कहानियों पर आधारित है, इसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.)

VIEW ALL

Read Next Story