पेय पदार्थ शरीर के लिए जरूरी

रोजमर्रा की जिंदगी में खाने के साथ पेय पदार्थ भी हमारे आहार का जरूरी हिस्सा होते हैं.

Zee Rajasthan Web Team
Aug 14, 2023

दूध का रोजाना इस्तेमाल

कुछ पेय पदार्थों का सेवन ज्यादातर लोग रोजाना करते हैं जैसे- दूध, छाछ लस्सी इत्यादि.

कुछ पेय पदार्थों को सेवन रोजाना नहीं

कुछ पेय पदार्थ जिनका सेवन लोग रोजाना नहीं करके कभी कभी-कभी करते हैं.

बीयर रोज नहीं पीएं

इसमें बीयर या शराब इत्यादि शामिल हैं

बीयर वेज या नॉनवेज

बीयर को लेकर भी एक सवाल ज्यादातर लोगों के मन में रहता है कि ये वेज है या नॉनवेज.

ऐल्कोहलिक ड्रिंक बीयर

एक प्रकार की ऐल्कोहलिक ड्रिंक बीयर है.

मल्टेड बार्ली से बनती है बीयर

बीयर बनाने के लिए सिरका,पाली, मल्टेड बार्ली और होप्स का इस्तेमाल किया जाता है.

बीयर बानने में फिशिंग का इस्तेमाल

कुछ वैज्ञानिकों की मानें तो बीयर नॉनवेज की श्रेणी में आती है. क्योंकि इसमें फिशिंग का इस्तेमाल होता है.

जौं के पानी से बनती है बीयर

बहुत सारे लोग बीयर को वेज मानते हैं क्योंकि बीयर बार्ली (जौं का पानी) से बनती है.

वेज पैकजिंग में बीकती है बीयर

बीयर को वेज पैकेजिंग में ही बेचा जाता है.

बीयर मांसाहार नहीं

कुछ कंपनियां बीयर को शाकाहार की बताकर बेचती हैं. ऐसे में इसे मांसाहार नहीं कहा जा सकता है.

ऐल्कोहॉल के सेवन से बचें

ऐल्कोहॉल का सेवन करने से बचना चाहिए फिर चाहे वो वेज श्रेणी में आए या नॉनवेज.

VIEW ALL

Read Next Story