ये हैं दुनिया के सबसे महंगे मुर्गे, हर देश में है बंपर डिमांड

Sandhya Yadav
Sep 13, 2023

पोल्ट्री फार्मिंग सफल व्यवसाय

पोल्ट्री फार्मिंग एक ऐसा व्यवसाय है, जो की दुनिया के सबसे सफल व्यवसाय में से एक माना जाता है.

अच्छी प्रजाति के मुर्गे

इस व्यवसाय से किसानों को तगड़ा मुनाफा होता है और किसानों को अच्छी प्रजाति के मुर्गे पालने की भी सलाह दी जाती है.

दमदार नस्लों के नाम

ऐसे में अगर आप भी पोल्ट्री फार्मिंग शुरू करना चाहते हैं तो आज हम आपको मुर्गों की कुछ तगड़ी नस्लों के बारे में बताएंगे.

दुनिया भर में डिमांड

इन मुर्गों की दुनिया भर में काफी डिमांड है. इनमें से कुछ मुर्गों की कीमत तो ₹7000 से भी अधिक होती है.

ओलनडस्क ड्वॉर्फ मुर्गा

ओलनडस्क ड्वॉर्फ मुर्गा मूल रूप से स्वीडन का माना जाता है. साथ ही अन्य जानवरों के बीच आसानी से घुल-मिल भी जाता है.

कीमत

बाजार में ओलनडस्क ड्वॉर्फ मुर्गे की कीमत करीब आठ हजार रुपये तक है.

लीज फाइटर मुर्गा

लीज फाइटर मुर्गा काफी आक्रामक प्रजाति का होता है. इसकी ताकत भी बाकी मुर्गों से ज्यादा होती है.

कॉक फाइटिंग

ज्यादा ताकतवर होने की वजह से इस लीज फाइटर मुर्गा का सबसे ज्यादा इस्तेमाल कॉक फाइटिंग में किया जाता है.

कीमत

बाजार में इसके कीमत ₹8000 से लेकर की ₹11000 तक की है.

स्वीडिश ब्लैक चिकन

स्वीडिश ब्लैक चिकन मुर्गे की खास बात यह है कि यह खुद को ठंडी जलवायु में भी रखने में सक्षम होता है. बाजार में इसकी कीमत करीब ₹8000 है.

ब्रीस चिकन मुर्गा

ब्रीस चिकन मुर्गे के मीट का सेवन सबसे ज्यादा लाभदायक माना जाता है. बाजार में स्वीट चिकन मुर्गे की कीमत करीब ₹3000 तक है.

VIEW ALL

Read Next Story