लोगों को रातों-रात लखपति बना रही सोयाबीन की खेती

Sandhya Yadav
Aug 16, 2023

कृषि प्रधान देश

आजकल कितनी महंगाई बढ़ गई है, इस बारे में तो आप जानते ही होंगे. भारत को कृषि प्रधान देश कहा जाता है. यहां के ज्यादातर लोग खेती बाड़ी से जुड़े हुए हैं.

अलग-अलग तरह की खेती

लेकिन आजकल के कई किसान परंपरागत खेती से हटकर अलग-अलग तरह की खेती कर रहे हैं, जिसके चलते उन्हें तगड़ा मुनाफा भी हो रहा है.

तगड़ा मुनाफा हो

आजकल के कई नौकरीपेशा लोग नौकरी छोड़कर खेती किसानी में जुड़ना चाहते हैं लेकिन उन्हें इस बात का पता नहीं है कि वह किस चीज की शुरुआत करें कि उन्हें तगड़ा मुनाफा हो.

धन का भंडार भर जाए

आज हम आपको बताएंगे कि आप परंपरागत खेती के अलावा और किन फसलों की खेती करें कि आपके पास धन का भंडार भर जाए.

पीला सोना भी कहते

आजकल सोयाबीन की खेती किसानों के बीच काफी तेजी से ट्रेंड हो रही है. कुछ किसान इसे पीला सोना भी कहते हैं.

दमदार मुनाफा

सोयाबीन की खेती करने से किसानों को दमदार मुनाफा हो रहा है, जिससे वह अपनी जरूरत के साथ-साथ शौक भी पूरे कर पा रहे हैं.

बेहतरीन किस्म के बीजों का चुनाव

सोयाबीन की खेती करने के लिए सबसे पहले सोयाबीन के बेहतरीन किस्म के बीजों का चुनाव करना जरूरी होता है.

फसल में कीड़े भी कम लगते

अगर आप पहले से ही इसके उन्नत किस्म के बीच बोते हैं तो आपको उपज भी शानदार मिलती है. इसके साथ ही फसल में कीड़े भी कम लगते हैं.

उन्नत किस्में

सोयाबीन की कुछ बीज किस्में काफी उन्नत मानी जाती हैं. इनमें NRC-2, NRC-12, NRC-7 और NRC-37 शामिल है.

कीटरोधी किस्म

किसान चाहें तो सोयाबीन के नवीनतम विकसित किस्म SACS 1407 की बुवाई भी कर सकते हैं. दरअसल सोयाबीन की यह किस्म कीटरोधी होती है और दूसरी किस्म के मुकाबले इसकी उपज भी काफी ज्यादा होती है.

छोटे बीज

अगर आप छोटे दाने वाले सोयाबीन की बुवाई करना चाहते हैं तो आपको एक हेक्टेयर जमीन में 60 से 70 किलो बीच का उपयोग करना चाहिए.

बड़े बीज

जो लोग बड़े दाने वाली सोयाबीन को बोना चाहते हैं, उन्हें इतनी ही जमीन में 80 से 90 किलोग्राम बीच का इस्तेमाल करना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story