ये है राजस्थान का सबसे बड़ा किला,जानते थे आप

Anuj Singh
Jun 17, 2024

किलों का शहर

राजस्थान को किलों का शहर कहा जाता है.

राजस्थान

भारत में सबसे ज्यादा किलें राजस्थान में ही पाए जाते हैं.

चित्तौड़गढ़ किला

राजस्थान का चित्तौड़गढ़ किला प्रदेश का सबसे बड़ा किला है.

सबसे बड़ा दुर्ग

चित्तौड़गढ़ किले को भारत का सबसे बड़ा दुर्ग भी कहा जाता है.

सम्राट चित्रांगद मौर्य

चित्तौड़गढ़ किले को मौर्य राजवंश के सम्राट चित्रांगद मौर्य ( चित्राग ) ने बनवाया था.

विश्व विरासत

चित्तौड़गढ़ किला एक विश्व विरासत स्थल है.

भारी संख्या

चित्तौड़गढ़ किला देखने के लिए हर साल भारी संख्या में लोग आते हैं.

विरासत और संस्कृति

चित्तौड़गढ़ किला अपनी विरासत और संस्कृति को संझोए हुए हैं.

जौहर

चित्तौड़गढ़ किला पहले जौहर का गवाह भी है.

रानी पद्मिनी

चित्तौड़गढ़ किले में रानी पद्मिनी ने अपनी 16 हजार दासियों के साथ पहला जौहर किया था.

Dislamer:ये सारी जानकारी कई सारी किताबों में लिखी हुई है, जैसे चित्तौड़गढ़ राजपूताना का वीर आदि,इसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story