मानसून में करें इस चीज की खेती, कमाएं पैसा ही पैसा

Sneha Aggarwal
Jun 27, 2023

मानसून

मानसून का महीना शुरू हो गया है और फसलों की बुवाई भी इसी महीने में सही मानी जाती है.

लौंग

ऐसे में आप इस बार लौंग की खेती कर सकते हैं.

गर्म

बता दें कि लौंग की खेती गर्म इलाकों में की जाती है.

तापमान

लौंग के पौधों के लिए 10 डिग्री सेंटीग्रड से अधिक तापमान होना चाहिए.

भिगोना

लौंग का पौधा लगाने के लिए उसके बीज को एक दिन पहले पानी में भिगोना होगा.

छिलका

फिर लौंग के ऊपर से उसका छिलका हटाएं और बुवाई कर दें.

दूरी

बुवाई के दौरान पौधों में कम से कम 10 सेमी. की दूरी जरूर रखें.

खाद

लौंग की खेती अच्छी करने के लिए जैविक खाद का इस्तेमाल करें.

टाइम

लगभग 4 से 5 साल में लौंग के पौधे तैयार हो जाते हैं.

कीमत

मार्केट में 1 किलों लौंग करीब 800 से 1000 रुपये की बेची जाती है.

मुनाफा

लंबे समय तक अच्छे पैसे कमाने के लिए लौंग के पौधों की देखभाल करें.

VIEW ALL

Read Next Story