कार की चाबी कार में और गाड़ी लॉक

कई बार ऐसा होता है कि कार की चाबी कार में ही रह जाती है, और दरवाजे लॉक हो जाते हैं.

Zee Rajasthan Web Team
Sep 26, 2023

परेशान मत होइए

ऐसी स्थिति के कारण परेशानी का समाना करना पड़ता है.

बिना कांच तोड़े कार खोलें

लेकिन आप एक देसी जुगाड़ अपनाकर कार से चाबी को निकाल सकते हैं, वो भी बिना कांच को तोड़े.

इंफ्लेटेबल वेज

गाड़ी की चाबी अगर गाड़ी में रह गई है तो इंफ्लेटेबल वेज, जिसे एयर पैक भी कहा जाता है का इस्तेमाल किया जा सकता है.

दरवाजे पर रखें

कार के ऊपरी हिस्से में इसे दरवाजे और कार के बीच में रखा जाता है और हवा भरी जाती है.

कोट हैंगर

कोट हैंगर भी कार का दरवाजा खोलने में मदद कर सकता है.आपको एक वायर हैंगर की जरूरत है जि‍से मोड़ा जा सके.

हुक करेगा मदद

इसे पूरी तरह से खोल कर एक हुक बना लें, जो कार विंडो में लगे रबड़ स्‍ट्रि‍प से अंदर की ओर जा सके और लॉक खोल लें.

ऑटोमेटिक कार

वर्तमान में कई ऑटोमेटिक गाड़ियां बाजार में उपलब्ध हो रही हैं.

कार सिक्योरिटी फीचर्स

जिसमें कई लेटेस्ट फीचर्स और सिक्योरिटी फीचर्स मौजूद हैं.

देसी जुगाड़

ऐसे में ये देसी जुगाड़ हर एक गाड़ी में काम नहीं कर सकते हैं.

मैकेनिक की मदद लें

अगर गाड़ी में चाबी लॉक हो जाए तो किसी मैकेनिक की मदद जरूर लें.

VIEW ALL

Read Next Story