Dhanteras 2024 : धनतेरस की वो 10 गलतियां जो आपको बर्बाद कर सकती हैं

Zee Rajasthan Web Team
Oct 23, 2024

धनतेरस 2024 पर शुभ मुहूर्त पर भी की गयी इस तरह की खरीददारी आपको कंगाल कर सकती है

धनतेरस पर लोहे की चीजें ना खरीदें, वरना मां लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर नाराज हो सकते हैं.

कांच से बनी कोई भी चीज ना खरीदें, ये अशुभ साबित हो सकता है.

धनतेरस पर स्टील के बर्तन नहीं खरीदें, कॉपर या ब्रांज के बर्तन खरीदें जा सकते हैं.

धनतेरस पर तेल या रिफाइंड नहीं खरीदना चाहिए, इससे मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है

धनतेरस पर सोना-चांदी की खरीद और कार या बाइक भी शुभ मुहूर्त में खरीदी जा सकती है.

धनतेरस पर झाडूं खरीदें और उसपर सफेद धागा बांध दें. धनतेरस के दिन पुराने झाड़ू को फेंके नहीं बल्कि छुपा दें.

धनतेरस के दिन साबुत धनिया खरीदें और फिर इस धनिएं को दिवाली के दिन पूजा में अर्पित करें.

दीवाली पूजा के बाद धनिया को घर के आंगन में बो देने से मां लक्ष्मी प्रसन्न हो जाती है.

Disclaimer: ये जानकारी सामान्‍य मान्यताओं पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story