भारत के किन-किन हिस्सों में रहते हैं सबसे ज्यादा हैं बिश्नोई, जानें नाम

Sneha Aggarwal
Oct 23, 2024

गुरु जंभेश्वर

15वीं शताबदी में बिश्नोई समाज की शुरुआत गुरु जंभेश्वर द्वारा की गई थी.

7.48 लाख

जानकारी के अनुसार, पूरे भारत में बिश्नोई समाज के लोगों का संख्या करीब 7.48 लाख है.

राजस्थान

सबसे ज्यादा बिश्नोई समाज के लोग राजस्थान के जोधपुर, जैसलमेर और बीकानरे से रहते हैं.

29 सिद्दांत

बिश्नोई समाज के 29 सिद्दांतों में पर्यावरण की सुरक्षा और जीवों की देखभाल को काफी महत्व दिया जाता है.

प्रसिद्ध

बिश्नोई समाज बैल, हिरण, गाय, जंगली बकरियां और अन्य पशुओं के सरंक्षण के लिए प्रसिद्ध है.

अमृता देवी

अमृता देवी और उनके साथी 1730 में पेड़ों को बचाने के लिए शहीद हुए थे.

पर्यावरण सरंक्षण

इस घटना ने पर्यावरण सरंक्षण के प्रति समुदाय के लिए समर्पण को उजागर किया.

पेड़

बिश्नोई समाज के लोगों के लिए बबूल, काजरी, खेजड़ी का पेड़ काफी महत्व रखते हैं.

पारिवारिक औ सामाजिक

बिश्नोई समाज के लोगों में पारिवारिक औ सामाजिक एकता को काफी महत्व दिया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story