धन लक्ष्मी पोटली

धन लक्ष्मी की ये पोटली लाल या पीले कपड़े से बनती है, जिसमें गणेश लक्ष्मी का सिक्का रखा जाता है.

Pragati Awasthi
Oct 07, 2023

ये ही सामग्री

अब पोटली में कमल गट्टे के बीज, साबुत धनिया औऱ साबुत चावल डाले जाते हैं. थोड़ी पीली कौड़िया रखना भी शुभ माना जाता है.

पोटली में डालें ये सब

इस पोटली में साबुत मूंगदाल, जौ के बीज, सूखी काली मिर्च और सूखी हल्दी रखें.

गोमती चक्र

अब पोटली में गोमती चक्र और लक्ष्मी जी की चरण पादुका रख दें.

पोटली को बंद करने से पहले इसमें नाग केसर और सुपारी रखें और पोटली को बंद कर दें.

रोजाना करें पूजा

इस पोटली को पूजा घर या तिजोरी में रखें, लेकिन याद रहे ही इसकी नियमित पूजा करना जरूरी है.

घर आएंगी मां लक्ष्मी

मान्यता है कि अगर दिवाली पर ये धन लक्ष्मी पोटली बनायी जाती है तो मां लक्ष्मी का आगमन घर पर होता है, जो स्थायी हो जाता है.

शुक्रवार का दिन शुभ

आप चाहें तो इस पोटली को शुक्रवार के दिन भी बना सकते हैं, क्योंकि ये दिन भी मां लक्ष्मी का ही है.

पोटली की सामग्री को फेंके नहीं

एक महीने के बाद पोटली को फिर से बनाये, लेकिन पोटली की सामग्री को फेंके नहीं बल्कि किसी गमले में डाल दें. (डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)

VIEW ALL

Read Next Story