मिश्री का कमाल

अगर नौकरी से जुड़ी को समस्या है तो मिश्री का एक टोटका कारगर हो सकता है.

मिलेगी नौकरी

थोड़ा सा कपूर जलाकर उसमें मिश्री के दाने डालें इससे नौकरी से जुड़ी परेशानी दूर होगी.

शुक्र से हैं मिश्री का संबंध

मिश्री का संबंध शुक्र ग्रह से हैं, जो धन वैभव का कारक ग्रह है. ऐसे में ये उपाय आपकी मदद कर सकते हैं.

परिवार में मधुरता

रोज खाना खाने के बाद मिश्री खाएं ये आपके पाचन को दुरुस्त रखेंगी और मन खुश होने पर परिवार में भी मधुरता रहेगी.

मिलेगा प्यार

मिश्री खाने से शुक्र की स्थिति मजबूत होती है और वैवाहिक सुख बना रहता है.

मां लक्ष्मी को प्रिय हैं मिश्री

मिश्री मां लक्ष्मी की प्रिय है. ऐसे में रोजाना मां लक्ष्मी को मिश्री का भोग लगाएं और प्रसाद को सभी परिवार के सदस्यों में बांटे.

खुशहाल परिवार

ऐसा करने से आपके परिवार के सदस्यों के बीच प्यार बना रहेगा.

शनि होंगे अनुकूल

मिश्री को पीसकर उसका आटा काली चीटियों को डाल दें. इससे शनि का प्रभाव आपके अनुकूल हो जाएगा.

सौंफ और मिश्री

रोजाना सौंफ और मिश्री को खाने से राहु का प्रभाव कम होता है और बुध ग्रह की स्थिति मजबूत होती है.

शॉर्प मैमोरी

सौंफ और मिश्री बच्चों की याददाश को मजबूत करती है.

VIEW ALL

Read Next Story